10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का जज बता दी डिजिटल अरेस्ट की धमकी और ठग लिये 10 लाख

खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को फोन कर उन्हें डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने अनिर्वाण सरकार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर बंगाल के मैनागुड़ी से मुख्य आरोपी को किया अरेस्ट

आरोपी को अदालत में पेश किया गया, 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, कोलकाता

खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को फोन कर उन्हें डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने अनिर्वाण सरकार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

उसे न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर बंगाल के मैनागुड़ी से गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को कोलकाता लाकर अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. वहां अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपी को 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस उससे ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश कर रही है. मामले से मुक्त करने का ऑफर देकर ठग लिये 10 लाख: पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि यह सुनकर वह काफी डर गये थे. उन्हें फोन कर खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर वह 10 लाख रुपये दे देते हैं तो वह उन्हें इस मामले से मुक्त करवा देंगे. पीड़ित ने कहा कि यह सुनकर उसने फोन करने वाले द्वारा बताये गये बैंक अकाउंट में उन्होंने अपने बैंक खाते से 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. उन्हें दिया गया बैंक अकाउंट चिनार पार्क इलाके में एक निजी बैंक का था. रुपये देने के बाद फोन करनेवालों का फोन आना बंद हो गया. इसके बाद संदेह होने पर पीड़ित इस घटना की शिकायत लेकर न्यू अलीपुर थाने में पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज करायी.

कैसे हुआ ठगी का खुलासा

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने उन्हें अपना परिचय सुप्रीम कोर्ट के एक जज के तौर पर दिया. फोन करने वाले ने उन्हें कहा कि उनके नाम पर एक बड़ा केस सुप्रीम कोर्ट में आया है. इस मामले की कड़ी सजा मिलने का प्रावधान है, सुनवाई में इस मामले में उन्हें सजा मिलनी तय है. यह कहकर अनजान व्यक्ति ने उन्हें इस मामले में डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी.

उत्तर बंगाल में छिप गया था आरोपी

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू होने पर अनिर्वाण कोलकाता से भागकर उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक गुप्त ठिकाने पर चला गया. वहां से वह मैनागुड़ी भाग गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसके बाद आरोपी के मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से न्यू अलीपुर थाने की पुलिस की टीम मैनागुड़ी गयी और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोलकाता लाकर अलीपुर अदालत में पेश करने पर उसे 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel