9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूनिवर्सिटी में जेयू नौवें स्थान पर

एनआइआरएफ रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी), बेंगलुरु लगातार दसवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रहा.

एनआइआरएफ रैंकिंग

आइआइटी मद्रास 7वें वर्ष भी शीर्ष पर, आइआइएससी का 10वीं बार दबदबाएजेंसियां, नयी दिल्लीएनआइआरएफ रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी), बेंगलुरु लगातार दसवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रहा. जादवपुर विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर है और देश भर के विभिन्न श्रेणियों के विश्वविद्यालयों में नौवें स्थान पर है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे (एनआइआरएफ) के तहत भारत रैंकिंग 2025 जारी की गयी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग वर्ग में आइआइटी, खड़गपुर पांचवें स्थान पर बरकरार है. जादवपुर विश्वविद्यालय छह पायदान खिसककर 18वें स्थान पर पहंुच गया है. एनआइटी दुर्गापुर 44वें स्थान से खिसककर 49वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं आइआइइएसटी, शिबपुर भी पीछे खिसका है. इसे इस साल 54वां स्थान मिला है. पिछले साल यह 49वें स्थान पर था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और अधिकारियों को बधाई दी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय सूची में शीर्ष 10 में जेयू एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया: (मुझे) यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी श्रेष्ठता को एक बार फिर मान्यता मिली है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आज देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग की घोषणा की है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2025 गुरुवार को जारी किया. एनआइआरएफ का यह दसवां संस्करण है. आइआइएससी बेंगलुरु ने ‘समग्र’ श्रेणी में दूसरा स्थान बरकरार रखा है. इसके बाद आइआइटी मुंबई और आइआइटी दिल्ली भी अपने-अपने स्थान पर बने हुए है. विश्वविद्यालयों में आइआइएससी बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि जेएनयू दूसरे स्थान पर रहा. विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दोनों संस्थानों ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है, जबकि मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. कर्नाटक में स्थित यह विश्वविद्यालय एनआइआरएफ की रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने वाला पहला निजी संस्थान भी है. पिछले साल तीसरे स्थान पर रहा जामिया मिलिया इस्लामिया एक स्थान खिसक कर चौथे स्थान पर आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel