13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण की दुकान से नकदी समेत 40 लाख के गहने चोरी

अंदर का कंप्यूटर टूटा हुआ था. वाइ-फाइ कनेक्शन का केबल भी कटा हुआ था.

चोरों ने दुकान के भीतर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा थाना के गोबबेरिया बाजार इलाके में बुधवार देर रात गहने की दुकान का एक शटर तोड़कर नकदी समेत 40 लाख के गहने की चोरी का मामला सामने आया है. गुरुवार सुबह मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, 80 हजार नकदी, आठ किलो चांदी, 20 भरी सोने के गहने गायब हैं. बताया जा रहा है कि देर रात बदमाशों ने दुकान के शटर के ताले, लॉकर, दीवार तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया. दुकान के मालिक शिवनाथ पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्होंने देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हैं. सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था. अंदर का कंप्यूटर टूटा हुआ था. वाइ-फाइ कनेक्शन का केबल भी कटा हुआ था. दुकान के बाहर गहने के खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे. लोहे का संदूक टूटा था. संदूक में रखे सारे गहने, चांदी के गहने, नकदी सब गायब थे. दुकान के सीसीटीवी के हार्ड डिस्क खोल लिये गये थे. सूचना मिलने के बाद हाड़ोवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाने के लिए बाजार इलाके के कई दुकानों के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर स्थानीय लोगों ने पुलिस से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel