13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदननगर : जगद्धात्री पूजा में नयी चमक, बढ़ी समितियों की संख्या

इस बार 180 पूजा समितियां होंगी शामिल, शोभायात्रा में 245 ट्रक सजाये जायेंगे

इस बार 180 पूजा समितियां होंगी शामिल, शोभायात्रा में 245 ट्रक सजाये जायेंगे

मुरली चौधरी, हुगली

चंदननगर की जगद्धात्री पूजा इस बार और अधिक भव्य रूप में नजर आयेगी. पंडालों, रोशनी, प्रतिमाओं और सजावट में नयी चमक देखने को मिलेगी.

यह जानकारी चंदननगर सेंट्रल जगद्धात्री पूजा कमेटी के सचिव शुभजीत साव ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सेंट्रल कमेटी से जुड़ी पूजा समितियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

तीन नयी समितियां जुड़ीं, कुल संख्या हुई 180

शुक्रवार को चंदननगर सेंट्रल कमेटी की ओर से आयोजित पत्रकार सम्मेलन में चेयरमैन निमाई चंद्र दास, अध्यक्ष श्यामल कुमार घोष, सचिव शुभजीत साव, संयुक्त सचिव अमित पाल और देबब्रत विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप भट्टाचार्य, ओमप्रकाश चौधरी और विसर्जन कमिटी के मानव दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

समिति ने बताया कि 27 अक्टूबर से षष्ठी के दिन पूजा आराधना शुरू होगी और 1 नवंबर को पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जायेगी.

पिछले वर्ष कुल 177 समितियां थीं, जबकि इस बार तीन नयी बारोवारी समितियां जुड़ने से संख्या 180 हो गयी है. इनमें 133 समितियां चंदननगर थाना क्षेत्र और 47 समितियां भद्रेश्वर थाना क्षेत्र में हैं.

सुरक्षा और पर्यावरण के लिए कड़े नियम

इस वर्ष की शोभायात्रा में 70 समितियां हिस्सा लेंगी और 245 ट्रक सजाये जायेंगे. प्रतिमा विसर्जन रानी घाट सहित कुल 14 गंगा घाटों पर किया जायेगा. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इस बार दमकल विभाग कोई शुल्क नहीं लेगा. सेंट्रल कमेटी के महासचिव शुभजीत साव ने बताया कि डीजे बॉक्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक होगी और हर प्रतिमा वाहन में अग्निशामक सिलेंडर रखना अनिवार्य होगा.

परंपरा के साथ पर्यावरण पर जोर

मंडपों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे और शीशामुक्त रंगों का उपयोग होगा. डेंगू से बचाव के लिए शहर को गंदगी मुक्त रखा जायेगा. विसर्जन के दौरान आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस बार शोभायात्रा में शामिल ट्रकों पर इलेक्ट्रिक बोर्ड नहीं लगाये जायेंगे ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो. चंदननगर सेंट्रल कमिटी की यह पहल सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के साथ परंपरा को भी नयी दिशा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel