कोलकाता.
जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) ने 2025-26 अकादमिक सत्र के लिए मास कम्युनिकेशन में एक साल के पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए एडमिशन शुरू करने की घोषणा की है, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ एडल्ट कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशन (डीएसीईई) ऑफर करता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और उससे जुड़े निर्देश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jaduniv.edu.in और admission.jdvu.ac.in पर 30 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री वाले कैंडिडेट इस कोर्स में आवेदन करने के लिए योग्य हैं. जो आवेदक 2025 में अपने अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन से पहले अपनी फाइनल मार्कशीट दिखानी होगी. यूनिवर्सिटी की सूचना के मुताबिक, सिलेक्शन सिर्फ एक लिखित एडमिशन टेस्ट के आधार पर होगा, जिसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स और कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस और प्रिंट, ऑडियो-विजुअल और न्यू मीडिया की बेसिक नॉलेज पर मल्टीपल-चॉइस सवाल होंगे. यह टेस्ट 13 दिसंबर को दोपहर दाे बजे यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में होगा. मेरिट लिस्ट 19 दिसंबर को जारी की जायेगी. इसके बाद 22 दिसंबर को काउंसेलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 23 दिसंबर से एडमिशन शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

