चोरी-छिनतई के 20 से अधिक मामलों में था वांटेड
हावड़ा. जेबीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोस्ट वांटेड चोर और छिनतईबाज सैमुअल विश्वास (63) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को उत्तर 24 परगना के जेटिया इलाके से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, सैमुअल के खिलाफ हावड़ा, उत्तर 24 परगना और कोलकाता के विभिन्न थानों में चोरी और छिनतई के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.
वह लंबे समय से फरार चल रहा था. सैमुअल मूल रूप से उत्तर 24 परगना के हालीशहर का रहने वाला है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके दादा और पिता भी चोरी-छिनतई करते थे. कुछ दिन पहले जेबीपुर इलाके में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर से 15 हजार रुपये नकद और गहने चोरी हुए थे. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर जेटिया में सैमुअल को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का जेटिया में एक गिरोह सक्रिय है, जो राजस्थान सहित कई राज्यों के पर्यटन स्थलों पर वारदात कर चुका है. सैमुअल पहले भी दो बार चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर अपराध का रास्ता पकड़ लिया. जांच में पता चला है कि सैमुअल अक्सर बैंकों और एटीएम काउंटरों के पास घूमता रहता था और खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बनाता था. वह कभी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर, तो कभी बातचीत में उलझाकर लोगों से पैसे और सामान छीनकर भाग जाता था. रोजाना लोकल ट्रेन से हालीशहर से सियालदह आना उसका सामान्य रूटीन था और उसने कई बार ट्रेनों में भी चोरी की. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों का निपटारा करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

