सभी जिलों को अगले तीन महीने के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री का भंडारण करने का आदेश संवाददाता, कोलकाता राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने रविवार को जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया. राज्य सचिवालय नबान्न में हुई एक अहम बैठक में पंत ने कहा कि जिलों में कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार के विघ्न या व्यवधान की कोशिश को समय रहते नियंत्रित किया जाये. इसके साथ ही, उन्होंने सभी जिलों को अगले तीन महीने यानी अगस्त तक के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री का भंडारण करने का आदेश दिया. मुख्य सचिव पंत ने विशेष रूप से उन जिलों में समन्वय बनाये रखने की बात की, जिनकी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाएं हैं. उन्होंने डीएम और एसपी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी विभागों के बीच सही तरीके से समन्वय हो, ताकि किसी भी आपात स्थिति का समाधान शीघ्रता से किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है