एसआइआर की तैयारी की समीक्षा के लिए महानगर दौरे पर है चुनाव आयोग की टीम
बैठक में उप मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- नियमों का उल्लंघन होने पर होगी सख्त कार्रवाई
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) शुरू होने की संभावना के बीच बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग की दिल्ली से आयी विशेष टीम ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जिलाधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) समेत सभी चुनावी तैयारियां सात दिनों के भीतर पूरी कर ली जायें. किस जिले में कार्य कितना आगे बढ़ा है, इसकी भी बारीकी से जांच करनी होगी.गौरतलब है कि चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम मंगलवार रात कोलकाता पहुंची. टीम में उप मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, आयोग की आइटी शाखा की महानिदेशक सीमा खन्ना, आयोग के सचिव एसबी जोशी और उप सचिव अभिनव अग्रवाल शामिल हैं. बुधवार सुबह ज्ञानेश भारती ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीइओ) और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. आयोग ने पहले ही संकेत दे दिया था कि राज्य में एसआइआर कुछ ही दिनों में शुरू हो सकता है. बुधवार को हुई बैठक में यह बात और भी स्पष्ट हो गयी.
उत्तर बंगाल में आपदा के कारण वहां के जिलों के अधिकांश डीइओ बुधवार की बैठक में उपस्थित नहीं थे. बैठक में उत्तर बंगाल से सिर्फ अलीपुरदुआर के डीएम शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार बैठक में हर जिले में किस तरह की तैयारी हुई है, इस पर चर्चा की गयी. इतना ही नहीं, प्रत्येक जिले को समय सीमा दी गयी है. एसआइआर की सभी तैयारियां 15 अक्तूबर तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है.कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत:
बिहार के मुद्दे का हवाला देते हुए अधिकारियों को बार-बार बताया गया है कि पूरी प्रक्रिया जानने के बावजूद, बिहार में उन सभी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गयी है जिन पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. अगर बंगाल में भी किसी अधिकारी पर ऐसे आरोप लगे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा, उत्तर बंगाल में बारिश और भूस्खलन के कारण, वहां के डीएम और अन्य चुनाव अधिकारियों को बुधवार की बैठक से छूट दी गयी थी. क्योंकि लगभग सभी राहत और पुनर्वास कार्यों में व्यस्त हैं. आयोग इस महीने के अंत में उत्तर बंगाल के लिए एक अलग बैठक बुला सकता है. यह टीम गुरुवार को भी बैठक करेगी.बंगाल में जिलेवार होगी गणना फॉर्म की छपाई
उप चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिया है कि अधिसूचना जारी होने के बाद कोई देरी या शिथिलता नहीं होनी चाहिए. एसआइआर की अधिसूचना के प्रकाशन के चार से पांच दिनों के भीतर जिलेवार गणना फॉर्म की छपाई का कम से कम 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाना चाहिए. प्रत्येक जिले में फॉर्म अलग-अलग छपवाने होंगे. ज्ञानेश ने जिलाधिकारियों से यह भी जानने को कहा कि क्या उनके संबंधित जिलों में छपाई के लिए बुनियादी ढांचा है. गौरतलब है कि बिहार के मामले में, फॉर्म एक ही जगह से छपकर प्रत्येक जिले में भेजे जाते थे. हालांकि, बंगाल के मामले में निर्देश दिये गये हैं कि गणना प्रपत्र प्रत्येक जिले में अलग से मुद्रित किए जायेंगे. प्रत्येक मतदाता प्रपत्र की साफ्ट कापी दिल्ली से इआरओ को अलग से भेजी जायेगी. इन्हें पोर्टल पर अपलोड करके प्रिंट किया जायेगा. प्रिंट होने के बाद, प्रपत्र बूथ लेवल अधिकारियों या बीएलओ को दिया जायेगा. अंत में बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे. राज्य में वर्तमान में लगभग 7.65 करोड़ मतदाता हैं. प्रपत्रों की दोगुनी संख्या मुद्रित की जायेगी. प्रत्येक मतदाता के लिए दो आवेदन पत्र मुद्रित किये जायेंगे. एक मतदाता के पास होगा. दूसरा बीएलओ जमा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

