21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल सिविक वॉलंटियर की इलाज के दौरान मौत

वह खड़गपुर शहर के नीमपुरा इलाके के निवासी थे.

खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम क्षेत्र में समाज विरोधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की खुफिया शाखा में कार्यरत सिविक वॉलंटियर तुलसी राव उर्फ उदय की कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह खड़गपुर शहर के नीमपुरा इलाके के निवासी थे.मौत की खबर सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. खड़गपुर शहरवासियों ने घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शेख सरफू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि घटना 15 दिसंबर की देर रात की है. तुलसी राव अपने दो दोस्तों प्रकाश और देवेंद्र के साथ खड़गपुर स्टेशन के पास माल गोदाम क्षेत्र में चाय पीने गये थे. चाय की दुकान के बाहर बातचीत के दौरान एक नशे में धुत युवक ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और कुछ ही देर में युवक के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गये.आरोप है कि हमलावरों ने तुलसी राव पर जानलेवा हमला किया और भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. उन्हें पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर 20 से अधिक टांके लगे.

हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें कटक रेफर कर दिया.

करीब 12 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार को तुलसी राव ने कटक के अस्पताल में दम तोड़ दिया. रविवार को शव खड़गपुर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद खड़गपुर थाना पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि घटना में शामिल अन्य दोषियों की तलाश जारी है और सभी को सख्त सजा दिलायी जायेगी. इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel