परिवार ने एसआइआर फॉर्म के तनाव को बताया जिम्मेदार
कोलकाता. बुधवार रात बेलघरिया व दमदम स्टेशन के बीच सीसीआर ब्रिज के पास एक शख्स चलती ट्रेन के आगे कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल यात्रियों ने तुरंत उसे आरजी कर अस्पताल भेजा, जहां 63 वर्षीय अशोक सरदार की स्थिति फिलहाल स्थिर है. कमरहट्टी निवासी अशोक रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है. परिजनों के अनुसार, अशोक पिछले कई दिनों से एसआइआर फॉर्म को लेकर तनाव में था. आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने के कारण वह बुधवार को पूरे दिन परेशान रहा. परिवार का दावा है कि इसी घबराहट में वह रात करीब नौ बजे घर से निकला और चलती ट्रेन के आगे कूद गया.अशोक की पत्नी और उसका नाम 2002 की सूची में नहीं थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के नाम शामिल थे. परिजनों का कहना है कि इसी बात को लेकर वह लंबे समय से मानसिक दबाव में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

