21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटाखा बाजार का सीपी ने किया दौरा

दीपावली अब बस कुछ ही दिनों दूर है और शहर के विभिन्न इलाकों में पटाखा बाजार लग चुके हैं. इन बाजारों में खरीददारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इस बीच गुरुवार को कोलकाता पुलिस के कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा शहर के पटाखा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ लालबाजार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

कोलकाता

. दीपावली अब बस कुछ ही दिनों दूर है और शहर के विभिन्न इलाकों में पटाखा बाजार लग चुके हैं. इन बाजारों में खरीददारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इस बीच गुरुवार को कोलकाता पुलिस के कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा शहर के पटाखा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ लालबाजार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सीपी शहीद मीनार पटाखा बाजार पहुंचे और विभिन्न स्टॉल का दौरा किया. उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि स्टॉल में बिक रहे पटाखें ग्रीन पटाखें ही हैं या नहीं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी ली कि पटाखे किन बाजारों से मंगवाये गये हैं, इस वर्ष बाजार में कौन-कौन से नये पटाखे आये हैं और इन पटाखों की विशेषताएं क्या हैं? दुकानदारों से सवाल-जवाब कर सुरक्षा और पटाखा गुणवत्ता का जायजा लेने के बाद सीपी अन्य पटाखा बाजारों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel