14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता ने पूछा- घुसपैठिये सिर्फ बंगाल में हैं तो पहलगाम और दिल्ली में हमला कैसे हुआ ?

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि घुसपैठिये सिर्फ बंगाल से ही आते हैं.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि घुसपैठिये सिर्फ बंगाल से ही आते हैं. अगर ऐसा है तो क्या पहलगाम में हमला आपने कराया था? दिल्ली में जो आतंकी घटना हुई उसके पीछे कौन था? गौरतलब है कि शाह ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है.

मुख्यमंत्री ने देश में विध्वंसक गतिविधियों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की. सुश्री बनर्जी ने सवाल किया कि जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ और नयी दिल्ली में विस्फोट हुआ, तो घुसपैठ के लिए हर समय इसी राज्य को क्यों दोषी ठहराया जाता है. तृणमूल प्रमुख ने घुसपैठ के मुद्दे पर शाह की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा: क्या घुसपैठ सिर्फ बंगाल में ही होती है? क्या कश्मीर में नहीं होती? मुख्यमंत्री ने कहा: कुछ दिन पहले दिल्ली में एक घटना हुई. क्या घुसपैठिये बंगाल के अलावा कहीं और मौजूद नहीं हैं? तो क्या यह सब तुमने किया था? ममता बनर्जी ने कहा कि हर चीज के लिए पश्चिम बंगाल को ही क्यों दोषी ठहराया जा रहा है.

‘अबकी बार, 200 पार’, क्यों नहीं कह रहे शाह : सीएम

राज्य में भाजपा की सरकार बनने संबंधी दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा: शाह अब ‘अबकी बार, 200 पार’ वाक्यांश को नहीं दोहरा रहे हैं. तृणमूल प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा को राजनीतिक रूप से करारी हार मिलेगी. उन्होंने कहा: आप (अमित शाह) कह रहे हैं कि आप दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे. इस बार आप यह नहीं कह रहे हैं, ‘अबकी बार, 200 पार.’ मैं कहना चाहती हूं, इस बार आपको देश से बाहर होना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने आगे दावा किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में वापसी करेगी और लोकतांत्रिक तरीकों से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती देगी. गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भाजपा राज्य में दो-तिहाई सीटें जीत कर सरकार बनायेगी.

उन्होंने दावा किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भूमि उपलब्ध करायी गयी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बनगांव और पेट्रापोल में भूमि किसने दी? घोजाडांगा और चांगराबन्धा में भूमि किसने दी?’ अंडाल और पानागढ़ में हवाई अड्डों के लिए भी जमीन आवंटित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel