चापड़ा थाना क्षेत्र के हाटखोला गांव की घटना, घायल किसान ने बीएसएफ के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत कल्याणी. नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर एक भारतीय किसान की पिटाई करने का आरोप लगा है. किसान का आरोप है कि बीएसएफ जवानों ने उसे बांग्लादेशी समझकर हिरासत में लिया और बेरहमी से पीटा. घटना के बाद किसान का लंबे समय तक अस्पताल में इलाज चला. पीड़ित ने चापड़ा थाने में बीएसएफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र के सीमा से लगे हाटखोला गांव की है. स्थानीय किसान रफीकुल मंडल चाय की एक दुकान पर बैठे बातचीत कर रहे थे. तभी कुछ बीएसएफ जवान वहां पहुंचे और उन्हें बांग्लादेशी होने के शक में उठा ले गये. आरोप है कि जवानों ने रफीकुल को करीब तीन घंटे तक हिरासत में रखा, बेड़ियां पहनाकर बुरी तरह पीटा और उनसे यह कबूल करवाने की कोशिश की कि वह कंटीले तार काटने आया था. रफीकुल के अनुसार, जब उसने यह आरोप नकार दिया, तो जवानों ने उस पर जबरन यह स्वीकार करने का दबाव डाला कि वह बांग्लादेशी है. बाद में उसे छोड़ दिया गया. रफीकुल मंडल का कहना है कि बीएसएफ जवान इस तरह की हरकत पहले भी कई ग्रामीणों के साथ कर चुके हैं. किसान ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. चापड़ा थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है. रफीकुल के शरीर पर अभी भी चोट के निशान मौजूद हैं.कल्याणी . बीएसएफ पर एक भारतीय किसान को बांग्लादेशी होने के शक में उठाकर पीटने का आरोप है. बीएसएफ द्वारा पीटे जाने के बाद, उस व्यक्ति का लंबे समय तक अस्पताल में इलाज चला. भारतीय किसान ने नदिया जिला के चापड़ा थाना में बीएसएफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

