दुर्गापुर. फेसबुक में राज्य की मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में दुर्गापुर थाना की पुलिस ने पूर्व रेलकर्मी बादल लश्कर (60) को गिरफ्तार किया है. सोमवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी स्टील टाउनशिप के अशोक एवेन्यू इलाके का रहनेवाला है. उसके खिलाफ केस नंबर 139/25 के तहत 152/352/196(1)/356(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी बादल लश्कर के खिलाफ दुर्गापुर महकमा अदालत के अधिवक्ता सुदीप देबनाथ ने दुर्गापुर थाने में शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को रविवार रात अशोक एवेन्यू स्थित उसके आवास से दबोच लिया. इस बारे में कार्यवाहक डीसीपी(ईस्ट) पीवीजी सतीश पशुमारती ने बताया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक वॉल से भड़काऊ टिप्पणी करने की शिकायत मिली थी. मामले में आरोपी बादल लश्कर को गिरफ्तार कर दो दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश होगी कि सीएम के खिलाफ उसने ऐसी विवादित टिप्पणी क्यों और किस इरादे से लिख कर पोस्ट की.क्या है मामला
िमली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी बादल लश्कर ने अपने फेसबुक अकाउंट से सीएम पर सीधी टिप्पणी करते हुए लिखा था, “अगला हमला दीदी की कार पर होगा, इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. ” हालांकि सोशल मीडिया में साझा किये गये उक्त पोस्ट की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. पोस्ट किये जाने के बाद विवादित टिपण्णी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी, जिसका पता चलते ही राज्य के तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया में ही लिख कर पूछा, “यह बादल कौन है? इसे खोज कर निकाला जाये.” उसके बाद दुर्गापुर महकमा अदालत के वकील सुदीप देबनाथ ने बादल लश्कर के खिलाफ दुर्गापुर थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर आरोपी बादल लश्कर को रविवार रात दुर्गापुर के अशोक एवेन्यू से दबोच लिया गया. शिकायतकर्ता वकील सुदीप देबनाथ का आरोप है कि सोशल मीडिया में अगले ने ऐसी भड़काऊ टिप्पणियों वाली पोस्ट करके राज्य की मुख्यमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है. ऐसे टिप्पणी से मुख्यमंत्री पर हमले का इरादा रखनेवालों को उकसावा मिलेगा. ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.घटना को लेकर दुर्गापुर में सियासी चर्चा शुरू
सोशल मीडिया में राज्य की मुख्यमंत्री पर विवादित पोस्ट साझा करने के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शहर में राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है. दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने कहा, “मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता कि वह कब क्या कहती हैं. इसीलिए अब उनके खिलाफ बंगाल के लोग टिप्पणी करने लगे हैं. अब बंगाल के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, गाड़ियां रोकेंगे. कितने लोगों को गिरफ्तार करायेंगी” वहीं, राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि वह स्तब्ध हैं, वो कभी सोच भी नहीं सकते कि कोई ऐसी टिप्पणी भी कर सकता है. मुख्यमंत्री पर हमला हो सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है