कोलकाता. पीएम मोदी ने दमदम सेंट्रल जेल के मैदान में आयोजित जनसभा में अपने संबोधन में आगे कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सत्ता में नहीं, बल्कि जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल को नयी रोशनी की जरूरत है, उसे सच्चे परिवर्तन की जरूरत है. आजादी के बाद पश्चिम बंगाल ने पहले कांग्रेस और फिर वामपंथ का लंबा दौर देखा है. इसके बाद, 15 साल पहले, पश्चिम बंगाल के लोगों ने परिवर्तन का फैसला किया और मां, माटी, मानुष के नारे पर विश्वास किया, लेकिन स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है. बहन-बेटियों पर अत्याचार, अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ गया है. जब तक बंगाल में तृणमूल की सरकार रहेगी, बंगाल का विकास बाधित रहेगा. विपक्ष पर भ्रष्टाचारियों का बचाव करने का लगाया आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भ्रष्टाचारियों का बचाव करने और सार्वजनिक जीवन में शुचिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाये गये विधायी कदमों का विरोध करने का शुक्रवार को आरोप लगाया. पीएम मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए इस सप्ताह संसद में पेश किये गये संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को 30 दिन या उससे अधिक समय तक जेल में रहने पर पद पर बने रहने से रोकने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

