खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अवैध तरीके से गोद लेने का एक मामला सामने आया है. एक दंपती ने 12 दिन की बच्ची को गैरकानूनी रूप से गोद ले लिया था. जिला चाइल्ड हेल्पलाइन ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को दंपती से वापस ले लिया. बच्ची को मेदिनीपुर के दासपुर अंतर्गत बैकुंठपुर इलाके से बरामद किया गया. इस दौरान जिला बाल हेल्पलाइन और संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि, दासपुर थाने की पुलिस और दासपुर-1 ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बचाव के बाद बच्ची की मेडिकल जांच करायी गयी और उसे घाटाल सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले कर दिया. आगे की प्रक्रिया के तहत बच्ची को पूर्व मेदिनीपुर ले जाया जायेगा. जानकारी के अनुसार दासपुर निवासी पाइन दंपती ने कुछ दिन पहले पूर्व मेदिनीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र से 12 दिन की बच्ची को गोद लिया था. दंपती के पहले से दो बेटे हैं और वे एक बेटी चाहते थे. बच्ची देने वाले दंपती का दावा था कि उनके परिवार में तीन बेटियां हैं और वे एक बेटा चाहते थे. चाइल्ड हेल्पलाइन और संरक्षण इकाई के काउंसलर शेख अजीजुल रहमान ने बताया कि दासपुर-1 ब्लॉक से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाहर से एक नवजात बच्ची लाकर उसकी देखभाल कर रहा है.
दासपुर के पाइन दंपती के पास बच्ची कैसे और कहां से आयी, इस पर अभी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पहले बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, उसके बाद आगे की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

