कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप अस्पताल परिसर से लंबे समय से लगी अस्थायी दुकानों को हटाया गया. काफी समय से ब्रेड, घुघनी, मसाले, अमरूद आदि की अस्थायी दुकानें लगाकर कुछ लोग अस्पताल परिसर में व्यवसाय कर रहे थे. इसके साथ ही टोटो, रिक्शा और फोर-व्हीलर चालकों द्वारा अस्पताल परिसर में गैर-कानूनी पार्किंग की समस्या भी बढ़ती जा रही थी. अधिकारियों की कार्रवाई के बाद इन पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है. हालांकि शनिवार दोपहर कुछ टोटो परिसर में खड़े देखे गये. इन दुकानों और वाहनों के कारण अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कें अत्यंत संकरी हो गयी थीं, जिससे इलाज के लिए आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोग लंबे समय से इन अस्थायी दुकानों और अवैध पार्किंग को हटाने की मांग कर रहे थे. अंततः अस्पताल प्रशासन सक्रिय हुआ और अस्थायी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गयी. नवद्वीप नगरपालिका के पार्षद झंटूलाल दास ने कहा कि राज्य सरकार ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक कैंटीन शुरू की है, जहां प्रतिदिन मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध है. ऐसे में अस्पताल परिसर के भीतर अलग से फूड स्टॉल की कोई जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

