नगर निगम के पार्किंग विभाग को एक्शन लेने का निर्देश
संवाददाता, कोलकाताबड़ाबाजार पूर्वी भारता का बिजनेस हब माना जाता है. लेकिन यहां कई समस्याएं भी हैं. बड़ाबाजार में अवैध हाकर, अवैध पार्किंग एक बड़ी व जटिल समस्या है. पर इस क्षेत्र में लंबे समय से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने का भी आरोप है. आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्किंग का अवैध धंधा चलाया जा रहा है. इस जमीन पर कुछ हॉकर अवैध तरीके से डाला भी लगा रहे हैं. इसकी शिकायत मेयर फिरहाद हकीम से की गयी है. शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम में बड़ाबाजार के 42 नंबर वार्ड से एक व्यक्ति ने फोन कर मेयर फिरहाद हकीम से शिकायत की. मेयर ने पार्किंग विभाग को एक्शन लेने का निर्देश दिया है. क्या है मामला: वार्ड संख्या 42 में ब्रेबोर्न रोड और पुर्तगीज चर्च स्ट्रीट में एक जमीन है. फोन करने वाले व्यक्ति ने मेयर को बताया कि इस खाली जमीन पर कोलकाता पुलिस की मदद से अवैध तरीके से पार्किंग का धंधा चल रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि यहां कुछ हॉकर्स भी अवैध तरीके से डाला लगा रहे हैं. उन्होंने इस जमीन पर निगम द्वारा कब्जा किये जाने का अनुरोध किया. इस व्यक्ति ने मेयर को यह भी बताया कि स्थानीय पार्षद महेश शर्मा काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह जमीन को खाली नहीं करवा पा रहे हैं. उधर, पार्षद महेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त इलाके में करीब चार कट्ठे से अधिक जमीन खाली पड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि यह जमीन निगम की है. पर अब इस जमीन पर अवैध धंधा चल रहा है. उन्होंने इस विषय को निगम के ध्यान में लाने के लिए 23 सितंबर 2022 में फिरहाद हकीम को पत्र भी लिखा था. वह निगम के मासिक अधिवेशन में भी इस मु्दे को उठा चुके हैं. लेकिन निगम की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. श्री शर्मा ने बताया कि बड़ाबाजार बिजनेस हब है. यह भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है. यहां पार्किंग की भी समस्या है. ऐसे में वे चाहते है कि निगम अपने इस जमीन पर पार्किंग प्लेस के साथ और हॉकरों को लिए मार्केट बना दे. इससे वैध हॉकरों को सुविधा होगी और पार्किंग की समस्या का भी समाधान होगा. उन्होंने बताया कि पूरे भारत के लोग बड़ाबाजार पहुंचते हैं. ऐसे राज्य सरकार और निगम को विशेष रुप से बड़ाबाजार का ध्यान रखना चाहिए. इससे लोगों को भी सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

