कोलकाता. ममता बनर्जी कहेंगी, तो हावड़ा ब्रिज से कूद सकते हैं. जहर भी पी सकते हैं. लेकिन जिला अध्यक्ष का आदेश नहीं मान सकता. रवींद्रनाथ घोष ने साफ कर दिया है कि कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन पद से वह इस्तीफा नहीं देंगे. तृणमूल कांग्रेस उन सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन को हटा रही है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था. उन्होंने साफ कहा कि वह जिला अध्यक्ष के निर्देश पर इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, कूचबिहार की तूफानगंज नगरपालिका उप चेयरमैन तनु सेन ने पार्टी के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफा दे दिया है. घोष ने कहा कि वह तभी इस्तीफा देंगे, जब तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी या प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी उन्हें सीधे आदेश देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

