21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थिति पर रख रही हूं नजर : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य के उत्तरी भाग में भूस्खलन प्रभावित जिलों की स्थिति पर खुद नजर रख रही हैं.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य के उत्तरी भाग में भूस्खलन प्रभावित जिलों की स्थिति पर खुद नजर रख रही हैं. ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रशासन का हर अंग जरूरत के समय लोगों के साथ खड़े होने के एकमात्र उद्देश्य के साथ काम में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा : मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हूं और यह सुनिश्चित करूंगी कि हर आवश्यक कदम तेज गति और जवाबदेही के साथ उठाया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा : प्रकृति के प्रकोप ने बड़ी कठिनाई पैदा की है, लेकिन हमारा सामूहिक संकल्प यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार परित्यक्त महसूस न करे और कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी में जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर अथक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा : आज क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा ताकि संपर्क बिना किसी देरी के बहाल किया जा सके. ममता ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाइफ जैकेट वितरित किये गये हैं.

आज लौटेंगी सीएम, फिर जा सकती हैं अगले सप्ताह

कोलकाता. उत्तर बंगाल गयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर कोलकाता के लिए रवाना होंगी. वह पहले नबान्न जायेंगी. उसके बाद वह खड़गपुर के लिए रवाना होंगी. मुख्यमंत्री अगले सप्ताह सोमवार को फिर उत्तर बंगाल जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि मृतकों की संख्या 27 है, जिनमें कम से कम पांच-छह बच्चे हैं. नागराकाटा में पांच लोगों के शव मिले हैं. नेपाल और भूटान के दो नागरिकों के शव भी मिले हैं. सभी शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. कार्निवल को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं. कार्निवल तो बंगाल का गर्व है. लोग इसका इंतजार करते हैं. आपदा के बाद काम शुरू होने में कम से कम समय तो लगता ही है. अगर मैं उस दिन आती, तो क्या करती?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel