आर्थिक संकट से गुजर रहा था परिवार
बनगांव. गोपालनगर थाना के गंगानंदपुर इलाके में आर्थिक तंगी के बीच घर में चिकन खाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सुनील विश्वास है. जानकारी के मुताबिक सुनील विश्वास अपनी पत्नी उन्नति विश्वास समेत बच्चों के साथ गंगानंदपुर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि रविवार रात चिकन आया था. रात में सब्जी बन चुका था और चिकन बननेवाला था. इस बीच, सुनील को खाने में सब्जी दी गयी. तब तक चिकन नहीं बना था. सुनील के बीमार होने के कारण सुनील की पत्नी ने सब्जी से ही खाना खाने को कहा. चिकन नहीं बनने का हवाला दिया. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और फिर सुनील ने उन्नति के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया. वह बेहोश हो गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी पति सदमे में है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि चिकन को लेकर ही यह विवाद हुआ था या इसके पीछे कोई और कारण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है