कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक के बिजियाड़ा जंगल में महिला को बचाने के लिए उसका पति रॉयल बंगाल टाइगर से ही भिड़ गया. हालांकि, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान शंकरी नायक के रूप में हुई है. घटना के समय उसका पति सुभाष नायक और तीन अन्य मछुआरे साथ थे. मिली जानकारी के मुताबिक केकड़ा पकड़ने के दौरान अचानक बाघ शंकरी पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींचकर ले जाने लगा. शंकरी का पति अपनी जान की परवाह किये बगैर बाघ से भिड़ गया, बाद में उसके साथियों ने भी उसकी मदद की. सुभाष अपने साथियों की मदद से बाघ को वापस जंगल में खदेड़ने में कामयाब रहा. घायल शंकरी को पहले माधवनगर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद में उसे काकद्वीप महकमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थानांतरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

