मुर्शिदाबाद. मुर्शिदाबाद के मालीपाड़ा में मंगलवार सुबह एक हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर चोरी के झूठे आरोप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत शिक्षक का नाम उज्ज्वल सिंह राय (42) है. वह बबलाटोली खलीलुर्रहमान विद्यानिकेतन में पढ़ाते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी पोली सिंह राय ने स्कूल प्रबंधन समिति और कुछ शिक्षकों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने दावा किया कि उनके पति पर मिड-डे मील का चावल चुराने का झूठा आरोप लगाया गया था और उनसे 35 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उज्ज्वल सिंह राय घर पर बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल के बाद उन्होंने बच्चों को छुट्टी दे दी और कुछ देर बाद उनका शव घर में लटका हुआ मिला.
पोली सिंह राय ने कहा कि प्रबंधन समिति के लोगों ने मेरे पति से 35 लाख रुपये की मांग की थी. उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया, जिससे वह बहुत परेशान थे. हालांकि, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और रानीनगर 2 पंचायत समिति के तृणमूल सदस्य ऐनल हक ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
उन्होंने कहा, “मैंने उनसे ऐसी कोई बातचीत नहीं की थी. बल्कि मैंने तो उनसे स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा था. ” वहीं, मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस सचिव जहांगीर फकीर ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर असली दोषियों का पता लगाने की मांग की है. पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

