13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणी में एक युवक के बैग में मिले सैकड़ों वोटर कार्ड

युवक ने बताया रास्ते से मिले वोटर कार्ड

युवक ने बताया रास्ते से मिले वोटर कार्ड कल्याणी. नदिया जिला के कल्याणी में बड़ी संख्या में वोटर कार्ड मिलने से सनसनी फैल गयी है! एक विक्षिप्त युवक के बैग में सैकड़ों वोटर कार्ड मिलने से सनसनी फैली. इस घटना में संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वोटर कार्ड नकली हैं या असली? यही सवाल उठ रहा है. कल्याणी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणी नगरपालिका के 7 नंबर वार्ड के माजेरचर में एक विक्षिप्त युवक घूमता हुआ देखा गया था. उसे देखकर दो स्थानीय युवकों को शक हुआ. जब युवक को पकड़कर पूछताछ की गयी तो शक और भी बढ़ गया! उसके बाद उसके पास मौजूद बैग को जबरदस्ती खोला गया तो उसमें से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड निकले. पता चला है कि सौ से ज्यादा कार्ड बरामद हुए. इनमें तीन असम के वोटर कार्ड भी मिले. इसके बाद कल्याणी पुलिस स्टेशन को सूचना दी गयी. पुलिस युवक को वोटर कार्ड के साथ पुलिस स्टेशन ले गयी. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम उत्तम प्रसाद है. वह हुगली के हिंदमोटर इलाके का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह कल्याणी में अपनी बहन के घर घूमने आया था. उसने उस दिन सड़क किनारे दो वोटर कार्ड पड़े देखे थे. उसके बगल में घास का ढेर था. जैसे ही उसने पैरों से ढेर को हटाया तो ये वोटर कार्ड मिले. उत्तम ने उत्सुकता में सारे वोटर कार्ड उठाकर अपने बैग में डाल लिये. बाद में जब वह माजेरचर इलाके में गया, तो शक होने पर दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. युवक की बात कितनी सच्ची है? कार्ड असली हैं या नकली? इस मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel