बैरकपुर. खड़दा अंचल के रहड़ा थानांतर्गत बंदीपुर के ठाकुर कॉलोनी में रविवार शाम एक घर में अचानक हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आये. सूचना पाते ही रहड़ा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एसीपी (घोला) तनय चटर्जी, थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की. राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
किरायेदार के घर में हुआ धमाका
जिस घर में विस्फोट हुआ, उसे अभिजीत सिंह नामक व्यक्ति किराये पर लेकर पिछले तीन वर्षों से रह रहा है. अभिजीत और उसका परिवार गृह के भीतर मौजूद था. परिवार का कहना है कि वे सभी दोपहर में सो रहे थे, तभी अचानक घर के एक हिस्से में भारी आवाज के साथ विस्फोट हो गया. अभिजीत सिंह ने बताया कि वह घर में ही पटाखे बनाने का काम करता है और कालीपूजा के लिए बड़ी मात्रा में बारूद और पटाखा सामग्री रखी गयी थी. बच्चों के लिए बनाये गये छोटे पटाखों के पास ही धमाका हुआ है. प्राथमिक अनुमान है कि बारूद में किसी वजह से स्वतः विस्फोट हुआ.
पुलिस व फॉरेंसिक टीम की जांच
विस्फोट के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घर से उठता घना धुआं देखा. पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया और अभिजीत सिंह से पूछताछ शुरू की. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यही स्पष्ट हुआ है कि घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार किये जा रहे थे और वहीं रखे बारूद से विस्फोट हुआ.एसीपी तनय चटर्जी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर लिये हैं और जांच जारी है. घर से कुछ पटाखे भी जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

