महिला जूनियर डॉक्टर को हत्या और बलात्कार की धमकी देने का मामला
घटना के मुख्य आरोपी ट्रैफिक होमगार्ड सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने का किया प्रयास
हावड़ा. उलबेड़िया मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर डॉक्टर को हत्या और बलात्कार की धमकी देने के मामले में हावड़ा की राजनीति में उबाल आ गया है. उक्त घटना के विरोध में बुधवार को हावड़ा भाजपा द्वारा हावड़ा ग्रामीण पुलिस के एसपी के कार्यालय का घेराव किया गया. हालांकि उक्त घटना में होमगार्ड और उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हावड़ा के पांचला स्थिति एसी कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. अचानक भाजपा के प्रदर्शन के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिये, जिससे भाजपा कार्यकर्ता थाने तक पहुंच नहीं सकें.
हालांकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. पुलिस ने फिर से बैरिकेड्स लगा दिये. इस दौरान लगातार नारेबाजी होती रही. पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने का आग्रह करते हुए वहां वाटर कैनन से पानी फेंकने की चेतावनी देती रही. पुलिस ने बार-बार माइकिंग कर प्रदर्शनकारियों को रुकने को कहा. उनका कहना था कि प्रदर्शन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी है.
जब कुछ भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़कर भाजपा का झंडा लहराने लगे, तो रैफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस फोर्स और प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. पुलिस के रोकने के बाद भाजपा कार्यकर्ता वहीं जमीन पर बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे. एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, इस घटना में उनके एक-दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें भी सीने में चोट लगी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को कहना था कि उक्त चिकित्सक के साथ अत्याचार हुआ है. घटना के विरोध में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी जल्द हावड़ा पहुंचेंगे. जिस तरह से उनकी डॉक्टर बहन को बलात्कार की धमकी दी गयी है, जिस तरह से उनके साथ छेड़छाड़ की गयी है, हम इसका विरोध जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक अस्थायी होमगार्ड पर सरकारी अस्पताल में घुसकर महिला डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप लगा था. मारपीट और छेड़छाड़ के भी आरोप लगे थे. उक्त घटना के बाद हावड़ा जिले की राजनीति में उबाल आ गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम बाबूलाल शेख नाम का एक अस्थायी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी गर्भवती भतीजी को लेकर उलबेड़िया के शरत चंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचा. उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी और उसे वहां भर्ती कराया गया. बाबूलाल ने आरोप लगाया कि भर्ती के बाद डॉक्टर उसे एक बार भी देखने नहीं आये जिसके बाद मुख्य आरोपी बाबूलाल और उसके कुछ साथी उस समय ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर के पास पहुंचे. बताया जाता है कि इसके बाद ही झगड़ा शुरू हुआ.
तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार मुख्य आरोपी ट्रैफिक होमगार्ड को ड्यूटी से हटाया गया
हावड़ा. हावड़ा के एक अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर से मारपीट के मामले में पहले एक ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी शेख बाबूलाल को अस्थायी होमगार्ड के पद से हटा दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख सम्राट है. बाबूलाल को जानने वाला यह युवक सोमवार शाम को घटना के दौरान उलबेड़िया के शरत चंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद था. पहले गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है. न्यायाधीश ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. आरोप सामने आते ही मुख्य आरोपी बाबूलाल को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया. युवक उलबेड़िया ट्रैफिक गार्ड में अस्थायी होमगार्ड के रूप में कार्यरत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

