हुगली. चुंचुड़ा रवींद्र भवन में पश्चिमबंग राज्य सरकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने पर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जल, थल व वायु सभी केंद्र सरकार के अधीन हैं, फिर सीमा सुरक्षा में चूक कैसे हुई? कुछ महीने पहले अगरतला में भी बांग्लादेशी रोहिंग्या पकड़ा गया था. अभया की मां के घायल होने पर कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस ने चोट नहीं पहुंचायी, लेकिन भाजपा ने उन्हें राजनीतिक मंच पर प्रचार के लिए उतारा. इतने कैमरों के बावजूद कोई प्रमाण नहीं मिला. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर मुख्यमंत्री व पुलिस आयुक्त के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सियालदह स्टेशन का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर होना चाहिए, जबकि प्रदेश भाजपा सियालदह स्टेशन का नाम बदल कर डॉ श्यामा प्रसाद करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

