कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने ही ससुर पर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन महीने पहले दिल्ली निवासी युवती की शादी नारकेलडांगा इलाके में हुई थी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि पति के काम पर जाने के बाद ससुर अक्सर पैर दर्द का बहाना बनाकर तेल लगाने के नाम पर उसे कमरे में बुलाते थे. कमरे का दरवाजा बंद करते ही वह उस पर झपट पड़ते और जबरन दुष्कर्म करते. यह सिलसिला शादी के तुरंत बाद से ही चल रहा था. पीड़िता का कहना है कि जब उसने पति और अन्य परिजनों से शिकायत की तो मामले को घर के अंदर ही सुलझा लेने की बात कहकर टाल दिया गया. गत शनिवार को फिर से वारदात होने पर पीड़िता किसी तरह घर से निकलकर अपने दूर के रिश्तेदार भाई तक पहुंची. भाई ने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद नारकेलडांगा थाने की टीम ने पीड़िता से लिखित शिकायत ली और आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है और अदालत में उसका गोपनीय बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

