कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के रवींद्रनगर में एक खाली घर में गृहिणी की हत्या कर दी गयी. मृतका का नाम शोभा विश्वास बताया गया है. जानकारी के अनुसार, जगद्धात्री पूजा के दौरान यह घटना तब हुई, जब घर पर कोई मौजूद नहीं था. आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने शोभा विश्वास के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है.घटना के समय मृतका का बेटा अक्षय विश्वास कृष्णानगर स्थित जगद्धात्री पूजा देखने गया हुआ था. जब वह घर लौटा, तो उसने अपनी मां को लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले गये. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल और बाद में एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका की बेटी मौसमी विश्वास, जो भीमपुर थाना क्षेत्र के नोतूनपाड़ा में रहती हैं, ने कृष्णगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घर को घेरकर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

