बैरकपुर. जगदल के एंग्लो इंडिया जूट मिल के सामने जूट मिल लाइन इलाके में एक घर में शनिवार रात अचानक आग लग गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि आग में पास के दो घर में क्षतिग्रस्त हो गये है. जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक जूट मिल लाइन स्थित एक घर में गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गयी. इसके बाद तुरंत ही आग पास के दो घरों को भी चपेट में ले लिया. कुल तीन घर प्रभावित हुए. दमकल विभाग के अधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों ने तत्परता से आग बुझायी.
अंबिका जूट मिल के गोदाम में लगी आग
हावड़ा. बेलूड़ स्थित अंबिका जूट मिल के गोदाम में रविवार शाम को आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग की खबर पाकर पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग में गोदाम में रखा सारा सामान जल गया. हालांकि किसी के आहत होने की खबर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है