बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के हालीशहर नगरपालिका के बागमोड़ इलाके में ड्रीमलैंड नामक होटल के मालिक को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम टोनी सिंह है. आरोप है कि नकली प्लान के सहारे होटल के कुछ हिस्से का कंस्ट्रक्शन किया गया था. इसे लेकर कुछ माह पहले हालीशहर नगरपालिका की ओर से कार्रवाई करते हुए उक्त हिस्से को तोड़ा गया था. इसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया. इसी मामले में कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालीशहर नगरपालिका के सीआइसी जियाउल हक ने बताया कि चार से पांच माह पहले हालीशहर नगरपालिका की ओर से उक्त होटल के खिलाफ अभियान चला था, जिसमें उसके अवैध हिस्से को तोड़ा गया था. इसे लेकर मामला भी किया गया था. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि ड्रीमलैंड होटल के मालिक को एक जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. नकली प्लान के सहारे कंस्ट्रक्शन का मामला था. नगरपालिका की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में बेल रिजेक्ट होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है