हुगली. प्रेमिका के घर आधी रात में पहुंचे युवक पर हमला होने से श्रीरामपुर के प्रभासनगर में तनाव फैल गया. घटना चकलापाड़ा क्षेत्र की है. घायल युवक की पहचान वैद्यराज बंद्योपाध्याय (25) के रूप में हुई है, जिसका घोड़ामाड़ा मल्लिपाड़ा की एक युवती से प्रेम संबंध था. युवती की शादी 4 दिसंबर को तय है. आरोप है कि बुधवार रात करीब 1:15 बजे युवती ने प्रेमी को घर बुलाया. दोनों कमरे में थे, तभी पिता और भाई ने उन्हें पकड़ लिया और युवक को बुरी तरह पीटा. उसके दाएं आँख में गंभीर चोट लगी है. उसे वॉल्श अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. युवक के परिवार का आरोप है कि उसकी एक आंख की रोशनी जा सकती है. घटना की खबर फैलते ही इलाके में उत्तेजना फैल गयी. भीड़ ने युवती के भाई को पीटा, जिसे पुलिस ने बचाया. स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए रैफ तैनात की गयी है. श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

