11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलाश यात्रा के दौरान हुगली निवासी श्रद्धालु की हुई मौत

लौटते समय अत्यधिक ठंड और सांस की समस्या के कारण उनकी मृत्यु हुई, ऐसा परिवार को जानकारी मिली.

परिवार ने मुख्यमंत्री से पार्थिव शरीर लाने की गुहार लगायी

हुगली. श्रावण मास में महादेव के दर्शन हेतु निकले हुगली के त्रिवेणी निवासी राजीव कुंडु (38) की कैलाश की कठिन यात्रा के दौरान मौत हो गयी. वह त्रिवेणी के बेनीमाधब तल्ला इलाके के रहने वाले थे.

परिवार की व्यथा

राजीव के परिवार का आरोप है कि हिमाचल प्रशासन शव वापस लाने की उचित पहल नहीं कर रहा है. परिवार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शव लाने की सहायता की गुहार लगायी है. राजीव के जीजा ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से थे. टोटो चला कर घर का खर्च चलाते थे. घर पर मां और छोटा भाई हैं. राजीव का सबसे बड़ा शौक शिव के तीर्थ स्थलों की यात्रा करना था. हाल ही में उन्होंने अमरनाथ यात्रा पूरी की थी और अब किन्नर कैलाश जा रहे थे. लौटते समय अत्यधिक ठंड और सांस की समस्या के कारण उनकी मृत्यु हुई, ऐसा परिवार को जानकारी मिली.

स्थानीय प्रशासन का आश्वासन बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी ने कहा, “हमारे इलाके के युवक की कैलाश यात्रा में मृत्यु दुखद है. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया है और हर संभव सहायता की जा रही है.”

कठिन यात्रा में बिगड़ गयी तबीयत

गत एक अगस्त को हुगली जिले के पांच श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश रवाना हुए थे. दुर्गम पर्वतीय रास्तों को पार कर उनमें से तीन लोग कैलाश तक पहुंचे. लौटते समय मंगलवार को राजीव की तबीयत बिगड़ गयी. भीषण वर्षा, बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण ऑक्सीजन की कमी से उनकी हालत नाजुक हो गयी. उन्हें बेस कैंप तक लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel