हुगली. जिले में आदर्श ग्राम पंचायतों का चयन और सम्मान किया गया.जिला प्रशासन पूरे जिले को आदर्श मॉडल जिला बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. इस पहल के तहत प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम दो ग्राम पंचायतों को आदर्श पंचायत चुना जा रहा है. पंचायत समितियों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर परिवार और विद्यालय में शौचालय बने, जनबहुल क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध हों, ठोस, तरल और प्लास्टिक अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण हो और ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता लगातार बढ़े.
मंगलवार को डीएम मुक्ता आर्य के नेतृत्व में आदर्श स्वच्छ ग्राम, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ आंगनबाड़ी केंद्र और स्वच्छ विद्यालयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आए बीडीओ, सभापति, जॉइंट बीडीओ और सम्मानित पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. जिला कार्यालय की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

