9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिरिक के विकास के लिए विशेष योजना बनायेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें मिरिक के पुनर्विकास और विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मेहनत की खूब तारीफ की.

कोलकाता/मिरिक

. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दार्जिलिंग के मिरिक पहुंचीं, जहां हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक नुकसान हुआ था. आपदा में कुल 32 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 20 मिरिक के निवासी थे. मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक, विभिन्न विभागों के सचिव और आला अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन के सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. लोक निर्माण विभाग ने मिरिक में सड़कें साफ कर दी हैं और दुधिया में एक अस्थायी पुल का निर्माण शुरू हो गया है, जो सात दिनों में पूरा हो जायेगा.

सीएम ने कहा कि बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें मिरिक के पुनर्विकास और विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मेहनत की खूब तारीफ की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया है. कोई भी इतनी जल्दी राहत व बचाव कार्यों को नहीं कर सकता. हमारे अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ता – सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और स्थानीय लोग भी पूरी मदद कर रहे हैं. सीएम ने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर मुआवजा राशि और रोजगार की सुविधा प्रदान की जायेगी. मृतकों के परिवारों को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. इस आपदा में विजेंद्र राय (65), उषा राय (60) और सतमा लामा (35) की भी मौत हुई थी, जिनके घर जाकर सीएम ने संवेदना व्यक्त की.

इसके अलावा मिरिक के पशुपति फाटक क्षेत्र को विकसित करने की योजना है. वहां लामाहाता जैसे नये पर्यटन केंद्र, फिल्मों की शूटिंग की व्यवस्था और होम-स्टे सुविधा बनायी जायेगी. यह परियोजना एक साल के भीतर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से पर्यटन का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel