हुगली में ‘हम दिल, दे चुके सनम’ जैसी सच्ची कहानी
सिमलागढ़ के काली मंदिर में शादी की रस्म हुई पूरी
प्रतिनिधि,हुगली.
पांडुआ के सिमलागढ़ क्षेत्र में बुधवार की रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय द्वारा अभिनीत फिल्म ‘हम दिल, दे चुके सनम’ की कहानी की तरह यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. सिमलागढ़ निवासी प्रणय दास की शादी 2018 में मेमारी की संगीता दास के साथ हुई थी. उनका छह साल का बेटा भी है. कुछ वर्षों तक सब ठीक चला, लेकिन पिछले तीन वर्षों से दोनों के बीच कलह बढ़ने लगी. प्रणय के अनुसार संगीता अक्सर घर से बाहर रहती थी, देर रात लौटती थी या कभी-कभी लौटती ही नहीं थी. इस बात को लेकर घर में लगातार झगड़े होते रहते थे. बुधवार दोपहर संगीता घर से निकलीं और देर रात तक नहीं लौटी. रात करीब 10 बजे प्रणय कुछ दोस्तों को लेकर उन्हें ढूंढने निकले. तभी उन्होंने देखा कि संगीता अपने प्रेमी रण बैद्य की मोटरसाइकिल पर बैठी घर लौट रही है. प्रणय ने बाइक रुकवाई और दोनों से बात की. इसी दौरान संगीता ने साफ-साफ कहा कि वह अब रण के साथ ही रहना चाहती है. यह सुनकर प्रणय ने सबको चौंकाते हुए फैसला लिया कि अब वह अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करायेगा. रात में ही फूलों की माला और सिंदूर की व्यवस्था की गयी. पास ही स्थित सिमलागढ़ कालीमंदिर में पड़ोसियों की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी हुई. रण-संगीता ने माला बदलकर एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया. प्रणय ने स्वयं संगीता के माथे पर रण से सिंदूर लगवाया. इस पूरी घटना का वीडियो प्रणय और पड़ोसियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में रण कहते हुए दिखे ‘ आज से संगीता मेरी पत्नी है. मैं संगीता और उसके बेटे की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. अब प्रणय का कोई दायित्व नहीं रहेगा.’ इसके बाद संगीता अपने बेटे को लेकर रण के साथ चली गयी.
जब लोगों ने प्रणय से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा, हम साधारण लोग हैं, कानून-कचहरी की बातें नहीं जानते है, लेकिन मुझे कई दिनों से शक था कि पत्नी का किसी और से संबंध है. जब खुद अपनी आंखों से देख लिया और उसने भी उसी के साथ रहने की इच्छा जतायी, तो मैंने सोच लिया कि समाज के सामने उन्हें पति-पत्नी बना देना ही उचित होगा. रण बैद्य सिमलागढ़ के चांपाहाटी दक्षिणपाड़ा इलाके के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले पर न तो संगीता ने और न ही रण ने कोई टिप्पणी की. फोन कॉल और संदेशों का उन्होंने जवाब नहीं दिया. स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ लोग प्रणय के फैसले को “अभूतपूर्व साहस” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “बेहद विचित्र और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कदम” कह रहे हैं. लेकिन फिलहाल संगीता अपने नये जीवन की शुरुआत रण के साथ कर चुकी है और प्रणय सब कुछ खोकर भी खुद को शांत बताने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

