संवाददाता, हावड़ा
चिटफंड कंपनी खोल कर ग्राहकों को अधिक मुनाफा देने का प्रलोभन देकर करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. गबन का आरोप ग्रामीण हावड़ा के बागनान के रहने वाले पार्थ हाइत पर लगा है. वह चिटफंड कंपनी का मालिक बताया जाता है. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ फरार है.
इस बीच, जांच के तहत गुरुवार रात को नैहाटी थाने की पुलिस बागनान स्थित उसके घर पहुंची. घर पर उसकी मां शांता हाइत अकेली रहती हैं. पुलिस ने घर की तलाशी ली. उसके कमरे से पुलिस को अहम दस्तावेज मिले हैं.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, चार साल पहले पार्थ हाइत ने रुद्र मार्केटिंग नामक एक ट्रेडिंग कंपनी खोली थी. वह इस कंपनी का मुख्य कर्ताधर्ता बना. उसके साथ दो अन्य सदस्य पश्चिम मेदिनीपुर निवासी विश्वजीत राणा और पांचला का रहने वाला देबजीत राय जुड़े. उसने बागनान और उलबेड़िया इलाके के रहने वाले ग्रामीणों को अधिक मुनाफा का झांसा देकर निवेश कराया.
बताया जा रहा है कि शुरुआती दिनों में उसने ग्राहकों को रुपये भी लौटाये. हालांकि, इस वर्ष अप्रैल महीने से उसने ग्राहकों को रुपये देना बंद कर दिया. ग्राहकों की भीड़ घर पर जुटने लगी. इसी बीच, वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर चोरी-छिपे बागनान से नैहाटी आ गया. उधर, बागनान स्थित अपने घर पर नहीं मिलने पर ग्राहकों ने उसके खिलाफ बागनान थाने में शिकायत दर्ज करायी.
बताया जा रहा है कि वह नैहाटी के गोरुर फाड़ी इलाके में छिपा हुआ है. हालांकि अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इसी बीच, ग्राहकों को नैहाटी में उसके छिपे होने की खबर मिली. बागनान पुलिस ने नैहाटी पुलिस से संपर्क साध कर जानकारी दी. गुरुवार रात नैहाटी पुलिस बागनान स्थित उसके घर भी पहुंची.
घर पर मां शांता हाइत ने बताया कि उनका बेटा ग्राहकों को रुपये वापस करना चाहता है, लेकिन देबजीत राय और विश्वजीत राणा के कारण वह रुपये नहीं दे पा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

