अवैध संबंध के शक में पति ने किया हमला गंभीर रूप से घायल महिला आइसीयू में भर्ती कोलकाता. बेहला के निकट ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. अवैध संबंध के संदेह में एक युवक ने अपनी पत्नी का सिर और चेहरा पत्थर से कुचल दिया. वारदात के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से कहा, “मैं घर पर सबकुछ खत्म करके थाने में सरेंडर करने आया हूं.” घटना शनिवार रात आनंदनगर इलाके की है. आरोपी का नाम मिलन बाला और उसकी पत्नी का नाम काजल बाला बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिलन को अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि इसी दौरान मिलन ने गुस्से में आकर पास रखे भारी पत्थर से पत्नी के सिर और चेहरे पर कई बार वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल काजल को लहूलुहान हालत में छोड़कर वह थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस जब उसके साथ घटनास्थल पहुंची तो घर के अंदर महिला खून से लथपथ पड़ी मिली. घायल महिला को तुरंत विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उसके सिर और चेहरे पर गहरे घाव हैं और वह आइसीयू में भर्ती है. घायल महिला के पिता ने दामाद मिलन बाला के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

