आरोपी महिला का किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध होने का आरोप
हल्दिया. हल्दिया के मंदारमणि कोस्टल थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. पुलिस ने एक महिला देवी दोलुई को अपने पति आलोक दोलुई (48) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, गत सोमवार को मंदारमणि कोस्टल थाना अंतर्गत दुबलाबाड़ी इलाके में आलोक दोलुई का शव संदिग्ध हालत में उसके बिस्तर पर मिला था. घटना के बाद से ही उसकी पत्नी देवी दोलुई फरार थी, जिससे संदेह गहरा गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके.
मंदारमणि कोस्टल थाना के ओसी अर्कदीप हालदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और फिलहाल वे जांच को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है