पुलिस और हैम रेडियो की मेहनत रंग लायीबिहार के भागलपुर का रहने वाला है सागर
कुंदन झा, हावड़ा / भागलपुर
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड के बंशीपुर गांव के रहने वाला सागर मंडल (22) करीब 15 साल पहले लापता हो गया. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गांव वालों के दबाव में आकर सागर की मां झाजी देवी ने विवश होकर पिंड दान कर दिया. इसी बीच मां को हैम रेडियो के जरिये खबर मिली कि बेटा सागर हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती है. मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मां बंशीपुर ग्राम पंचायत की मुखिया रेखा देवी का पत्र लेकर हावड़ा पहुंची. बेटे को पकड़ कर फूट-फूट कर रोने लगी. पिंड दान करने के लिए मां ने बेटे से माफी मांगी. कानूनी प्रकिया पूरी कर मां अपने बेटे को लेकर घर के लिए रवाना हो गयी.
क्या है घटना : मां ने बताया कि सागर के पिता दिहाड़ी मजदूर थे. खेत में काम करते समय वह बिजली की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी. दो बच्चों को लेकर मां की लड़ाई जिंदगी से शुरू हुई. मां सात साल के सागर को खेत में रखकर काम कर रही थी कि उसी समय वह लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद सागर का कोई पता नहीं चला. कुछ महीने बाद गांव वालों ने कहा कि सागर की मौत हो गयी है और उसकी आत्मा गांव में घूम रही है. यह अशुभ संकेत है. इसलिए पिंड दान करना जरूरी है. ग्रामीणों के दबाव में आकर मां ने बेटे का पिंड दान कर दिया. हाल ही में हावड़ा सिटी पुलिस ने हैम रेडियो के अंबरीश नाग विश्वास से संपर्क साधा. पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक वर्षों से जिला अस्पताल में भर्ती है. वह एक दुर्घटना का शिकार हुआ था. इसके बाद ही पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. वह भूलने की बीमारी से पीड़ित है. हैम रेडियो ने अपने स्तर से पता लगाना शुरू किया. मेहनत रंग लायी. युवक के घर के बारे में पता चला. कहलगांव थाना और मुखिया से संपर्क साधा गया. सागर की मां को उसके मिल जाने की खबर दी गयी. मां हावड़ा पहुंची और बेटे को लेकर कहलगांव चली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है