मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 14.5 साल के कार्यकाल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड
सीएम ने कहा
भविष्य में और एक करोड़ नौकरियाें का होगा सृजनबंगाल अब विभिन्न क्षेत्रों में शेष भारत के लिए मॉडल बन चुकासंवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के करीब डेढ़ दशक के कार्यकाल के दौरान दो करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन किया गया है. बंगाल में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुश्री बनर्जी ने 2011 में सत्ता में आने के बाद से अपनी सरकार के काम का रिपोर्ट कार्ड (लेखा-जोखा) पेश करते हुए 14.5 साल के अपने शासन की विभिन्न उपलब्धियां गिनायीं. मुख्यमंत्री दावा किया कि केंद्र द्वारा ग्रामीण प्रगति से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं में राज्य की बकाया राशि रोके रखने के बावजूद राज्य कभी अपने विकास पथ से विचलित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भविष्य में एक करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल केंद्र द्वारा धन रोके जाने से पहले मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में लगातार चार बार देश में शीर्ष पर रहा. उन्होंने कहा: इसके बावजूद, हमने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके उन परियोजनाओं को जारी रखने के लिए अपनी योजनाएं शुरू कीं. अब, चुनाव का समय नजदीक आ गया है, केंद्र हमारा बकाया कब चुकायेगा? सुश्री बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विभिन्न योजनाओं में बंगाल की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, बावजूद इसके उनकी सरकार ने राज्य में विकास की गतिविधियां जारी रखी हैं. मुख्यमंत्री ने नबान्न में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनायीं.खाद्य साथी योजना पर खर्च किये एक लाख करोड़
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने नौ करोड़ लोगों के लिए खाद्य साथी योजना पर एक लाख करोड़ रुपये और सात करोड़ लोगों के लिए दुआरे राशन पर 1,717 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.2.2 करोड़ महिलाओं को लक्खी भंडार योजना का लाभ
सुश्री बनर्जी ने अपनी महत्वाकांक्षी लक्खी भंडार योजना का भी उल्लेख किया और दावा किया कि अभी राज्य की 2.2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस योजना से हर महीने आर्थिक मदद मिल रही है. पिछले 14 सालों में 99 लाख से ज्यादा और परिवारों को पीने के पानी के कनेक्शन मिले हैं. यह भी दावा किया कि उनकी सरकार में एक लाख 30 हजार किलोमीटर ग्रामीण रास्ता तैयार किया गया है, जो एक रिकार्ड है.मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 14.5 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजटीय आवंटन में छह गुणा बढ़ोतरी की गयी है. बंगाल अब विभिन्न क्षेत्रों में शेष भारत के लिए आदर्श बन चुका है. विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी.केंद्र पर बंगाल का 1.87 लाख करोड़ बकाया
सीएम ने कहा कि केंद्र पर बंगाल का एक लाख 87 हजार करोड़ रुपये बकाया है. मुझे लगता है कि अब केंद्र यह बकाया रुपये नहीं देगा. कटाक्ष करते हुए कहा कि रुपये रोकने के लिए केंद्र को बहुत-बहुत धन्यवाद.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

