21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवैधानिक प्रावधानों का पालन नहीं कर रही तृणमूल सरकार

भाजपा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसके पास अलग से चुनाव विभाग नहीं है और सभी चुनावी मामले गृह विभाग द्वारा निपटाए जाते हैं, जो सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन है.

चुनाव आयोग से मिला बंगाल के भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को बंगाल के भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. भाजपा सांसदों ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार जान-बूझ कर संवैधानिक प्रावधानों का पालन नहीं कर रही है, जबकि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324, 325 और 326 के अनुसार, चुनावी नियमों में सुधार, शुद्धिकरण और प्रमाणीकरण चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है.

भाजपा ने अपने पत्र में कहा है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है, तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य के अधिकारियों, जो चुनाव संबंधी कार्य भी करेंगे, के मन में भय पैदा कर रहे हैं. बार-बार सरकारी कर्मचारियों को यह कह कर धमकाया जा रहा है कि ””””””””चुनाव आयोग तो आयेगा और जायेगा, लेकिन आपको राज्य में मेरे साथ काम करना होगा””””””””. भाजपा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसके पास अलग से चुनाव विभाग नहीं है और सभी चुनावी मामले गृह विभाग द्वारा निपटाए जाते हैं, जो सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन है. अलग से चुनाव विभाग न होने के कारण, गृह विभाग पर अपने नियंत्रण के ज़रिए, मुख्यमंत्री का चुनाव आयोग के संवैधानिक जनादेश को विफल करने और उसे नुकसान पहुंचाने का इतिहास रहा है. भाजपा सांसदों ने आयोग को पत्र लिख कर यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार सहित प्रत्येक संवैधानिक प्राधिकारी और चुनाव कर्तव्यों के किसी भी भाग को निष्पादित करने के लिए प्रतिनियुक्त कार्मिक बिना किसी आपत्ति और किसी अन्य तरीके से अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.

शुभेंदु पर हमले के बाद शमिक ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए सिलसिलेवार हमलों के बाद गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप का आग्रह किया है. पत्र में उन्होंने भाजपा की राज्य में चल रही कन्या सुरक्षा यात्रा के दौरान मंगलवार को कूचबिहार जिले के खगराबाड़ी में शुभेंदु के काफिले पर हमले और उसके अगले दिन बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में हमले की घटना का उल्लेख करते हुए अपने नेता की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई है. शमिक ने इन हमलों के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे सोची-समझी साजिश करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी को मारने की कोशिश की गई. यह घटना पुलिस के सामने हुई, लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel