14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार ने हावड़ा शहर को किया नजरअंदाज

सभा को संबोधित करते हुए विप्लव देव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हावड़ा की एक अलग ऐतिहासिक पहचान है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के शासन में इस शहर को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव का आरोप

हावड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से हावड़ा में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विप्लव देव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. यह सभा डुमुरजला रिंग रोड पर आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए विप्लव देव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हावड़ा की एक अलग ऐतिहासिक पहचान है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के शासन में इस शहर को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सात सात से यहां नगर निगम चुनाव नहीं कराये गये, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के सबसे पुराने शहर की गरिमा का ध्यान नहीं रखा और उनके मंत्रियों ने प्रशासन को खोखला कर दिया है.

विप्लव देव ने कहा कि राज्य की जनता लेफ्ट शासन से नाराज होकर ममता बनर्जी को सत्ता में लायी थी, लेकिन उन्होंने जनता को केवल दो तोहफे दिये- एक भतीजा और दूसरा आइ-पैक. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में वंशवाद की राजनीति शुरू की गयी है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाएं न तो शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित हैं और न ही अस्पतालों में, मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण राज्य को भारी नुकसान हुआ है और तृणमूल कांग्रेस के पतन की जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री हैं.

आइ-पैक और ईडी कार्रवाई का जिक्र करते हुए विप्लव देव ने आरोप लगाया कि ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के अधिकारियों को रोकने के लिए मौके पर पहुंचीं. उन्होंने सवाल उठाया कि एक गैर-बंगाली को बचाने के लिए ऐसा क्यों किया गया, जबकि भाजपा पर गैर-बंगालियों को बढ़ावा देने के आरोप लगाये जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकार उन्हें सही तरीके से उपयोग कर राजस्व नहीं जुटा पा रही है. सत्ताधारी पार्टी पर कोयला तस्करी के जरिए अवैध धन कमाने का भी आरोप लगाया. विप्लव देव ने आगामी विधानसभा चुनाव को “राज्य को बचाने का चुनाव” बताते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की.

इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel