13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल के शासन में स्थिति बिगड़ी, चल रहा गुंडाराज : प्रधान

पश्चिम बंगाल में गुंडा राज चल रहा है, तृणमूल के शासन काल में बंगाल और खराब हो गया है. यह कहना है कहना है केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का.

लॉ स्टूडेंट गैंगरेप के मामले में मंत्री ने राज्य सरकार पर हमला बोला

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल में गुंडा राज चल रहा है, तृणमूल के शासन काल में बंगाल और खराब हो गया है. यह कहना है कहना है केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का. रविवार को न्यूटाउन के एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कसबा लॉ कॉलेज की घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से मर्माहत व चिंतित हैं. ऐसी घटनाओं के खिलाफ जारी लड़ाई को एक निर्णायक स्तर तक ले जाने के लिए यहां के भाजपा नेतृत्व के साथ खड़े हैंं.

उन्होंने कहा कि 50 साल पहले देश में संविधान को खत्म करने के लिए आपातकाल लागू हुआ था. कांग्रेसी संस्कृति आपातकाल के साथ है. तृणमूल उस मानसिकता से उबर नहीं पायी. आपातकाल की मानसिकता लोगों को डरा-धमका कर मनमानी करना है. उसी कांग्रेसी संस्कृति को आगे ले जाने के लिए तृणमूल उस मानसिकता से उबर नहीं पायी है. बंगाल महिला प्रगति की एक प्रयोगशाला रहा है, उस बंगाल में आरजी कर हो या लॉ कॉलेज की घटना हो, यह यहां की सत्ताधारी पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है.

उन्होंने कहा कि एक समय में बंगाल मां सरस्वती का केंद्र हुआ करता था, यह राज्य नंबर वन होता था, लेकिन आज बंगाल में क्या हो गया है, यहां कुंभकर्ण की निद्रा में सोयी सरकार की नींद कब खुलेगी. ऐसी घटनाओं को कब तक टॉलरेट किया जायेगा. तृणमूल के शासन काल में बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति और खराब हुई है. यहां गुंडाराज चल रहा है. भाजपा बंगाल की जनता के हित में आंदोलन कर रही है और आनेवाले दिनों में एक निर्णायक स्तर पर ले जाना होगा.

उन्होंने कहा कि कसबा की घटना को अखबारों में पढ़ा, इस घटना से मैं बहुत चिंतित हूं, कैसे एक सत्ताधारी दल सत्ता में रहने के बाद व्यभिचारी हो जाता है. जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग की घटना, फिर नौ अगस्त 2024 में आरजी कर की घटना को पूरे देश ने देखा.

अब कसबा में लॉ कॉलेज परिसर में जो घटना हुई है, इन घटनाओं में एक ही टेंडेंसी सामने आयी है. जो घटना हुई, वह बहुत ही शर्मनाक है.पश्चिम बंगाल में लॉ स्टूडेंट्स के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है. इसी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel