सोने के गहने बरामद
प्रतिनिधि, हुगली.
सिंगुर थाने की पुलिस ने हाल ही में हुए सोने के गहने की चोरी के मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने के आभूषणों और पुलिस रिमांड से जुड़ी जानकारी थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां ने अपनी टीम के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में मौजूद थे.
संयुक्त अभियान में मिली सफलता
थाना प्रभारी के अनुसार गत सात अगस्त को दर्ज शिकायत के बाद सिंगुर थाने की पुलिस और हुगली ग्रामीण पुलिस की एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. पहली सफलता 14 नवंबर को मिली, जब पोलबा थाना क्षेत्र से पूर्ण चंद्र धक को पकड़ा गया. अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा. रिमांड में पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बीरभूम जिले के तारापीठ में छापेमारी कर 15 नवंबर को एक होटल से याजुल मलिक और अजय दुला को हिरासत में लिया. अगले दिन दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत मिली.
बरामदगी और गिरोह की गतिविधियां
जांच अधिकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली, जिसके आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी कर चोरी हुए सोने के गहनों का एक हिस्सा बरामद किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह सिंगुर, पोलबा और दादपुर सहित कई इलाकों में हाल के महीनों में हुई चोरी की घटनाओं में सक्रिय रहा है. थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और जल्द सभी को कानून की गिरफ्त में लाया जायेगा.
घटना का विवरण और दर्ज मामला
उल्लेखनीय कि इस वर्ष गत सात अगस्त की रात सिंगुर थाने में मामला संख्या 431/25 दर्ज करवाया गया था. शिकायतकर्ता दिलवार हुसैन, निवासी पैरौड़ा, ने बताया कि वह और उनका भाई नौकरी के कारण राज्य से बाहर थे. इसी बीच दो अगस्त की रात दो अज्ञात आरोपी हथियार लेकर घर में घुसे, ताले तोड़े, अलमारी और लॉकर क्षतिग्रस्त किये और सोने के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये. मामले की जांच का दायित्व पीएसआई शमित साम को सौंपा गया, जिन्होंने एसओजी की सहायता से 14 और 15 नवंबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

