कोलकाता. पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन ने इस वर्ष एक जनवरी को अपनी सेवा के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए डिवीजन की ओर से स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और परिसरों में कई उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किय जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सियालदह स्थित डॉ बीसी राय ऑडिटोरियम में एक समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर की उपस्थिति में शताब्दी को समर्पित करने के लिए एक विशेष डाक कवर जारी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जीएम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. उनके साथ पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ईआरडब्ल्यू डब्ल्यूओ) की अध्यक्ष सीमा देउस्कर, मेट्रो रेलवे के जीएम पी उदय कुमार रेड्डी, मेट्रो रेलवे महिला कल्याण संगठन (एमआरडब्ल्यू डब्ल्यूओ) की अध्यक्ष बी श्रीलता, डीआरएम हावड़ा संजीव कुमार और पश्चिम बंगाल सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल रिजु गांगुली भी उपस्थित थे. शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गयी. इस विशेष अवसर पर डीआरएम संजीव कुमार ने हावड़ा के पूर्व डीआरएम को सम्मानित किया, जिनमें सोमनाथ मुखर्जी, सुमित नरूला और मनीष जैन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है