हावड़ा. रोज की तरह मंगलवार को भी स्कूल से आने के बाद रिया अपने पसंदीदा खेल साइकिलिंग करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह साइकिल ही उसके जीवन की अंतिम यात्रा की सवारी बन जायेगी. बताते हैं कि मंगलवार को साइकिल चलाते समय रिया घर के पास स्थित एक तालाब में जा गिरी, शायद रिया को तालाब में गिरते किसी ने नहीं देखा, लेकिन अगले दिन सुबह उसका शव तालाब में बरामद किया गया. बताते हैं कि साइकिलिंग की शौक को देखते हुए परिजनों ने बेटी को नयी साइकिल खरीद दी थी. नयी साइकिल पाकर रिया काफी खुश थी कि अब वह कुछ दूर तक ही सही, लेकिन बगैर किसी के सहारे के वह खुद ही साइकिल पर पैडल मारकर चला ले रही थी. मंगलवार को स्कूल से आते ही वह साइकिल लेकर घर से निकली थी और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रिया अपने घर के सामने सड़क पर साइकिल चलाते समय लापता हो गयी थी. अगले दिन उसका, आठ वर्षीय रिया शव उसके घर के बगल वाले तालाब से बरामद किया गया. यह घटना बुधवार सुबह हावड़ा के उलबेड़िया थाना क्षेत्र के बनिताला इलाके में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक नाबालिग लड़की का नाम रिया प्रमाणिक है. वह एक स्थानीय स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी. पुलिस ने बताया कि आठ साल की नाबालिग बच्ची मंगलवार दोपहर स्कूल से घर लौटने के बाद अपने घर के सामने साइकिल चलाने गयी थी. बच्ची ने अभी-अभी साइकिल चलाना सीखा था. लेकिन साइकिल पर उसका संतुलन ठीक नहीं था. मंगलवार शाम तक भी जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो गये. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इलाके में उसकी तलाश शुरू की. नाबालिग बच्ची का पता न चलने पर उसके परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मंगलवार रात से ही तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर के पास एक तालाब से बच्ची का शव बरामद किया. बच्ची की साइकिल भी तालाब से बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

