हुगली. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. पूर्व सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि हत्या, बलात्कार, अनाचार और शिक्षकों के आंदोलन जैसे गंभीर मुद्दों पर राज्य प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रशासन की निष्क्रियता आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रही है. उन्होंने ये बातें रिसड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
उन्होंने यह भी कहा कि बालू और पत्थर की तस्करी, जेल और ज़ुर्माने से जुड़ी अव्यवस्था व मतदान में धांधली के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.
साथ ही, उन्होंने अवैध प्रवासियों को दी जा रही विशेष सुविधाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक संतुलन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है, खासकर मुर्शिदाबाद और नदिया जैसे जिलों में हालात चिंताजनक हैं. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में न्याय, सुरक्षा, पारदर्शिता और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना अब समय की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

