पुलिस ने टोटो चालक समेत तीन आरोपियों को दबोचा
भाजपा ने थाने के सामने किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता, बैरकपुर.
दमदम थाना अंतर्गत मोतीलाल कॉलोनी के हरिजन बस्ती इलाके में शनिवार देर शाम ट्यूशन से लौट रही सातवीं कक्षा की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिकी पासवान, राजेश पासवान और संजू साव के रूप में हुई है. इनमें संजू साव दमदम थाना क्षेत्र का निवासी और पेशे से टोटो चालक है. राजेश पासवान दमदम के मिलन पल्ली का निवासी है और वह भी गाड़ी चलाता है.पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि छात्रा का हाल ही में टोटो चालक संजू साव से परिचय हुआ था. शनिवार शाम जब छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी, तो उसकी मुलाकात टोटो चालक से हुई. चालक उसे बहला-फुसलाकर अपने टोटो से मोतीलाल कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती के एक सुनसान कमरे में ले गया. वहां उसने अपने दो अन्य दोस्तों (बिकी पासवान और राजेश पासवान) को भी बुला लिया. तीनों युवकों ने मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद देर रात छात्रा रोते हुए घर लौटी और उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बतायी. इसके बाद देर रात ही परिवार ने दमदम थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त इलाके में दबिश दी और तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप), अपहरण और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और यदि आरोप साबित होते हैं, तो तीनों दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित की जायेगी.
उधर, इस घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से रविवार को दमदम थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

