15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्रपुर में तृणमूल नेता की हत्या के मामले में और चार आरोपी अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के बनहुगली इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप नाडू की हत्या के मामले में पुलिस ने और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की आशंका: पुरानी रंजिश व इलाके में वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है हत्या की वजह

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के बनहुगली इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप नाडू की हत्या के मामले में पुलिस ने और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अब इस वारदात में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले कुख्यात बदमाश हैं. आरोपियों के नाम पिंटू बाग, श्यामल विश्वास, विधान बंद्योपाध्याय और बाप्पा मिस्त्री हैं. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को गरिया पांचपोता इलाके से पिंटू को पकड़ा गया. इससे पहले बनहुगली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जांच अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे इलाके में वर्चस्व की लड़ाई और पुरानी रंजिश दोनों अहम वजह हो सकती हैं.

घटना पांच जुलाई की है, जब नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में विष्णुपुर निवासी और तृणमूल नेता सुदीप का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. हत्या का मामला दर्ज कर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस और जिला पुलिस की विशेष अभियान इकाई (एसओजी) ने जांच शुरू की. सबसे पहले नतूनहाट निवासी सुशांत दास उर्फ लादेन को पकड़ा गया. पूछताछ में लादेन की जानकारी पर दो और आरोपियों आसादुल मंडल उर्फ कालो बाबू और राजा बणिक को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि बाप्पा को कुछ दिन पहले नाडू गुट के लोगों से पीटा था. आशंका जतायी गयी है कि बदला लेने के लिए बाप्पा, लादेन और उनके साथियों ने हत्या की साजिश रची. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी आरोपी हत्या, लूट, हमले समेत कई मामलों में वांछित रहे हैं. पुलिस को शक है कि पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों का खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel